साहिया क्वानू मार्ग पर सफर जोखिमभरा

विकासनगर। साहिया-क्वानू मिनस मोटर मार्ग पर विभागीय अनदेखी के चलते सफर जोखिमभरा साबित हो रहा है। मार्ग पर बरसात के दौरान आई स्लिपों की सफाई न होने के साथ जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है। जौनसार- बावर क्षेत्र में साहिया क्वानु मिनस मोटर मार्ग प्रमुख मार्गों में एक है। इस मार्ग पर प्रतिदिन कोठा, तारली, पंजिटीलानी, सलगा, चिवोऊ, फेडूलानी, आरा, अस्टी, मलेथा, दुनुवा, गोना, हिडका, हाजा, दसोऊ, गवेला, दोधा, मटियाना सहित तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों सफर करते हैं। लेकिन, विभागीय अनदेखी के चलते मार्ग जगह-जगह से खस्ताहाल हो रखा है। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह, आनन्द शर्मा, भगतराम शर्मा, बिरेन्द्र सिंह चैहान, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि मार्ग पर जगह-जगह स्लिपें पड़ी हुई हैं। जगह-जगह पुश्ते गिरे हैं। लोनिवि साहिया के ईई डीपी सिंह ने बताया कि मार्ग से स्लिपें जल्द हटवाई जाएंगी। पुश्ते निर्माण के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग