वोडाफोन आइडिया ने की होम क्रेडिट के साथ साझेदारी, 799 रु में 4जी स्मार्टफोन बंडल की पेशकश की

देहरादून। भारत की अग्रणी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और भारत में 10,000 रूपये से कम की श्रेणी में सबसे अधिक पहुंच रखने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रोवाइडर होम क्रेडिट इंडिया ने आज उद्योग में अपनी तरह के पहले रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की। यह गठबंधन उपभोक्ता को आसानी से ऋण मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, इस तरह का प्रयास पहले कभी नहीं हुआ है।  

होम क्रेडिट के साथ हुई भागीदारी यह सुनिश्चित करती है कि वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड उपभोक्ता अब मात्र 799ध्- रूपये के डाउनपेमेंट में 180 दिन के वैधता प्लान के साथ आधुनिकतम 4जी स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम होंगे। यह प्लांन उपभोक्ता को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल और 1.5 जीबी डेटाध्प्रतिदिन प्रदान करेगा। इस साझेदारी के विषय में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के ऑपरेशंस डायरेक्टर-मार्केटिंग,अवनीश खोसला ने कहा, ''हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि हम अपने ग्राहकों को सबसे बेहतरीन ऑफर व और लाभ उपलब्ध कराएं। हमें इस बात की खुशी है कि हम होम क्रेडिट के साथ भागीदारी करके अपने ग्राहकों को आसान वित्तीय लाभ उपलब्ध करा सकेंगे जिससे वह 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस भागीदारी से देशभर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा, इसमें वह लोग भी शामिल हैं जिनके पास पहले ऋण तक पहुंच नहीं थी और वह लोग भी जिन्हें स्मार्ट फोन खरीदने की इच्छा तो थी मगर वह सीधे भुगतान करने में असमर्थ थे। यह बंडल्डं टेलीकॉम ऑफर 4जी का उपयोग नहीं करने वाले यूजर्स को भी अपग्रेड करने में सक्षम बनाएगा और उन्हें मोबाइल इंटरनेट का लाभ के साथ बेहतरीन यूजर अनुभव का आनंद प्रदान करेगा।

इस भागीदारी के विषय में होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ ओंडरेज क्यूबिक ने कहा, हमें इस पहल के लिए वोडाफोन आइडिया के साथ साझेदारी कर खुशी हो रही है। यह पहल वित्तीय समावेशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी और इसे पहली बार के उधारकर्ताओं और अन्य के लिए क्रेडिट प्रावधान के जरिये सक्षम किया जाएगा। वोडाफोन आइडिया के साथ, होम क्रेडिट इंडिया लोगों को उनके फोन ही नहीं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल को भी उन्नत बनाने में मदद करने में समर्थ होगा। एक स्मार्टफोन से ग्राहक अपनी व अपने परिवारों की जिंदगी को अपग्रेड कर सकता है। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि इससे वोडाफोन आइडिया और होम क्रेडिट के बीच में परस्पर लाभकारी भागीदारी तैयार होगी जिसका लाभ अंतिम रूप से उपभोक्ता को मिलेगा। उपभोक्ता अपनी पसंद के 4जी स्मार्टफोन का चुनाव विस्तृत श्रृंखला के विकल्पों से कर सकता है और लोकप्रिय ब्रांड विभिन्न कीमतों में उपलब्धा है जिसकी शुरुआत 3999 रुपये से हो रही है। खरीदे गए हैंडसेट की कीमत कुछ भी हो, इस ऑफर के लिए डाउनपेमेंट सिर्फ 799 रूपये रहेगा जो प्रचलित हैंडसेट के बाजार में चल रहे  30-40 प्रतिशत डाउनपेमेंट के मूल्य से काफी कम है। यह तालिका बाजार में अन्य हैंडसेट के वित्तीय ऑफर्स की तुलना में नए वीआईएल ऑफर के लाभों को रेखांकित करती है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग