अतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम

-घटनास्थल के समीप दो युवक और दो युवती के मौजूद होने पर उनकी तलाश में पुलिस

 

देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने मालदेवता में नहर में डूबे युवक का सुराग नहीं लगने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया है। पुलिस और एसडीआरएफ के काफी खोजबीन के प्रयास के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने घटना वाले दिन हुई मोबाइल कॉल का डंप डाटा एकत्रित किया है।

रायपुर एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि 15 नवंबर को अतुल परासर पुत्र जयकिशन निवासी तिगाव फरीदाबाद हरियाणा दून पहुंचा था। अतुल दून में रहने वाली युवती से मिलने पहुंचा था। इसी दिन ही दोनों स्कूटर से मालदेवता घूमने गए थे। दोनों मालदेवता में नहर किनारे बैठे थे। 

दोपहर में युवती ने पुलिस को सूचना दी कि अतुल मालदेवता में नहर में उतरा था, जहां पैर फिसलने से वह डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी खोजबीन की, लेकिन अतुल का सुराग नहीं लगा। इस सूचना पर परिजन दून पहुंचे थे। अतुल के भाई मनोज पराशर ने उसकी गुमशुदगी रायपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। इस पर परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर अतुल के अपहरण का आरोप लगाया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है। पुलिस ने दोबारा से युवती से पूछताछ की, जिस पर युवती अपने पुराने बयानों पर कायम है। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली है कि मौके पर दो युवक और युवती मौजूद थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है ताकि घटना की सच्चाई के बारे में पुलिस को पता चल सके। इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल और घटना के समय के दौरान हुई मोबाइल कॉल का डंप डाटा जुटाया है। एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि कुछ मोबाइल नंबर हासिल कर उन लोगों से पूछताछ की जाएगी। युवक का सुराग नहीं लग सका है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग