प्लास्टिक मुक्त अभियान की मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक


 

देहरादून। आगामी 5 नवंबर को प्रस्तावित प्लास्टिक मुक्त अभियान की विशाल मानव श्रृंखला के मद्देनजर पुलिस लाइन देहरादून में जिलाधिकारी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी और नगर आयुक्त नगर निगम विनय शंकर पांडे द्वारा मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा की उपस्थिति में ड्यूटी पर नियुक्त किए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी कार्मिकों को विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया गया।

 ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने दायित्व को ठीक से समझते हुए समय से अपने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचने और निर्धारित किए गए समय तक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिएस उन्होंने सभी जोनल और सेक्टर अधिकारियों को अपने उच्च और अधीनस्थों से बराबर समन्वय बनाते हुए अपने कार्य को संपादित करने और अपने- अपने क्षेत्र में पूर्व में जाकर सुरक्षा और अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए स कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से 9 जोन में विभाजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूल और अन्य व्यक्तियों के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैंस  उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर ही वाहन के पार्किंग करवाने के निर्देश दिएस वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम के अनुसार ट्रैफिक संचालन हेतु रूट निर्धारण, रूट डायवर्जन, आवश्यकतानुसार बैरियर लगाते हुए व्यवस्थित यातायात बनाए रखने और किसी भी प्रकार की आकस्मिक सहायता के लिए जिला आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0 135- 2626 066 व  27260 66 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0 135- 2716 233 के साथ ही अपने-अपने जोन में स्थित नर्सिंग होम व अन्य अस्पतालों से संपर्क करने के भी निर्देश दिएस इस दौरान उपस्थित मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान हेतु इतनी बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला के रूप में एकत्रित होना अपने आप में ऐतिहासिक है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम सभी ने अपने अपने स्तर पर तथा संयुक्त रूप से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंस इस दौरान ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण व यातायात सहित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग