साहसिक पर्यटन में रोजगार के अवसरः षणमुगम
टिहरी। विकास खंड भिलंगना के सुदूरवर्ती क्षेत्र घुत्तू में पर्यटन विभाग ने 10 दिवसीय एडवेंचर फाउण्डेशन प्रशिक्षण कोर्स का विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीएम डा वी षणमुगम ने कहा कि साहसिक पर्यटन में अपार संभावनायें हैं। युवा साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सकते हैं। डीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया। 15 दिसंबर से आयोजित हुये इस प्रशिक्षण के दौरान पर्यटन विभाग टिहरी ने घुतू क्षेत्र सहित रीह, गांगी गांव के ग्रामीणों को होम स्टे बनाने व चलाने के जानकारी को कार्यशाला का भी आयोजन किया। होम स्टे योजना के तहत अपने पारम्परिक भवनों में होम स्टे विकसित करने के लिए सरकार से मिल रही सुविधाओं व बैंक ऋण पर दी जा रही अनुदान के संबंद्ध में विस्तृत जानकारी विभाग ने दी। इसके साथ ही मनरेगा, उद्यान, ग्राम्य विकास, पर्यटन, मत्स्य पालन, पशु पालन आदि की समस्त योजनाओं के सम्बंद्ध में विस्तृत जानकारी दी गई, कार्यशाला में ग्रामीणों को पावर प्वांईट प्रजन्टेशन के माध्यम से भी अहम जानकारियां दी गई। होम स्टे की कार्यशाला में घुत्तू गांव के 62 ग्रमीणो द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, विजय सिंह राणा, प्रदीप नेगी व राहुल शर्मा ने कार्यशाला का विभन्न जानकारियां मुहैया करवाई। घुत्तू भिलंगना में साहसिक खेल अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण के समापन के साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने अवगत कराया कि इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष सैकड़ो पर्यटक ट्रैकिंग के लिए आते हैं। स्थानीय युवकों को इस प्रशिक्षण से लाभ व स्वरोजगार मिलेगा। प्रशिक्षण में प्रतिभागियो को साहसिक खेलों की विभिन्न गातिविधियों में राँक क्लाईमिंग, रैपलिंग, जुमारिंग, ट्रैकिंग, आपदा प्रबन्धन, प्राथमिक स्वासथ्य, रिवर क्रासिंग, कैम्पिंग, उपकरणों की जानकारी, रख रखाव, आपदा प्रबंधन, फ्लोर फोना, बर्फ, गैलेशर, पहाड़ों के रीति रिवाज आदि का वृहत प्रशिक्षण दिया गया और पर्यटन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी गई। समापन अवसर पर नैन सिंह, भरत गुसाई, पूर्व जिपंस कमल धनै, सूंदर सिंह धनै, उमाशंकर बंगवाल, मंगल सिंह, लाखीराम आदि सहित प्रशिक्षकों में विरेन्द्र नौटियाल, प्रवीन रांगड, अरविन्द रतूड़ी, मोनिका, मोनिका डबराल व चंदन उनियाल मौजुद रहे।
/