6 आईएएस और 16 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबल 

देहरादून। राज्य शासन ने 6 आईएएस और 16 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबल किया है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन को जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का दायित्व भी दिया गया है। सचिव डा. भूपिन्दर कौर औलख से जलागम का दायित्व हटाकर ग्रामीण अभियंण का दायित्व सौंपा गया है, उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे। सचिव डा. रजीत कुमार सिन्हा से सचिव (प्रभारी) पंचायत का दायित्व हटा दिया गया है, शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। सचिव आनंद स्वरूप से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का दायित्व हटा दिया गया है, शेष विभाग यथावत रहेंगे। आईएएस अनुराधा पाल डिप्टी कलेक्टर टिहरी का इसी पद पर देहरादून स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा 16 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है।   

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर