आर्थिक गणना की जा रही

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में सप्तम आर्थिक गणना-2019 अर्थ एवं संख्या तथा नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना में विभिन्न आर्थिक क्रिया-कलापों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि की सूचना कामन सर्विस सेन्टर (सीएमसी) के प्रगणकों द्वारा एकत्रित की जानी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रगणक समस्त घरों एवं परिवारों में जाकर एक प्रारूप में सूचना प्राप्त करेंगे। सूचना प्रगणकों द्वारा अपने मोबाइल फोन पर भरी जायेगी जो सीधे राज्य एवं केन्द्र स्तर पर उपलब्ध होगी। उक्त सूचना के आधार पर जनपद के ग्राम, ब्लाॅक, जनपद, राज्य की विभिन्न नीतियाॅ तैयार की जा सकेंगी। आर्थिक गणना से प्राप्त सूचनाओं का आयकर, जीएसटी तथा अन्य कर से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने अपील कि है कि कृपया राष्ट्रहित में उक्त सूचनायें उपस्थित प्रगणकों को उपलब्ध कराकर राष्ट्र एवं राज्य के विकास में अपना योगदान देने का कष्ट करेंगे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा