अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था करंे नगर निगमः अनिरूद्ध भाटी
-मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर की भीषण सर्दी के दृष्टिगत शीघ्र अलाव जलवाने की मांग
हरिद्वार। तीर्थनगरी में भीषण सर्दी के दृष्टिगत पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम प्रशासन से शीघ्र अलाव जलाने की मांग की है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी के उत्तरी हरिद्वार में लगभग 50 हजार की जनसंख्या निवास करती है। साथ ही प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन व आश्रमों, धर्मशालाओं में निवास हेतु उत्तरी हरिद्वार में आते हैं। वर्तमान में शीत लहर के चलते तापमान रात्रि के समय काफी गिर जाता है। ऐसे में निराश्रित जनों, तीर्थयात्रियों, समाज के कमजोर वर्ग व वृद्धजनों तथा स्थानीय निवासियों की सुविधार्थ अलाव की व्यवस्था होना अत्यन्त आवश्यक है। प्रतिवर्ष नगर निगम अलाव की व्यवस्था करता रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रमुख स्थलों, चैराहों व घाटों के निकट जनहित में अलाव जलाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विगत 13 दिसम्बर को उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन देकर अलाव जलवाने की मांग की थी। अफसोसजनक स्थिति है कि मेयर व अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, ललित सिंह रावत, राजेश शर्मा, पिंकी चैधरी, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, रेणु अरोड़ा, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मंडोला, सुनील अग्रवाल गुड्डू, नितिन शर्मा, सचिन अग्रवाल ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की मांग की है।
---------------------------------------------------------------------