बच्चों में खेल भावना पैदा करना ही हमारा और समाज दोनों का उद्देश्यः सीईओ  


 

हरिद्वार। विजय दिवस के अवसर पर भगत सिंह चैक से प्रारम्भ होकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक मैराथन दौड़(क्रास कंट्री) जा आयोजन किया गया।दौड़ का शुभारंभ हरिद्वार के मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ,खण्ड शिक्षाधिकारी बहादराबाद अजय कुमार चैधरी व समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने कहा कि बच्चो में खेल भावना पैदा करना ही हमारा और समाज दोनों का उदेश्य होना चाहिए , क्योकि खेल से बच्चो का शारीरिक चुस्ती फुर्ती बानी रहती है। उन्होंने कहा कि यही बच्चे हमारे देश की भावी पीढ़ी है। इनका विकास आवश्यक है। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार है ,आने वाले देश की नीव इन्ही बच्चो के हाथो रखी जनि है। इनका विकास खेल कूद ,खानपान पर ही निर्भर है। क्योकि आगे जाकर इन्ही बच्चो में से कोई डाक्टर ,इंजीयर और देश की सेवा के सदा तत्पर रहने वाले सैनिक बनेगे। जिनके कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित है। आज इस विजय दिवस पर उन तमाम अमर शहीदों को याद करते है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। बालक वर्ग में विजेता के रूप में सुमित कुमार,शुभम कुमार,रवि कुमार,आलोक कुमार,रूपिन,राधव शर्मा एवं बालिका वर्ग में सलोनी ,प्रीति शर्मा,खुशी कटारिया,गुनगुन कश्यप, गुलशबा, भावना कौरगा आदि द्वारा उक्त दौड़ में संयुक्त रूप से स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अँजेश कुमार,चैधरी बालेश सिंह,अजय शर्मा,संजय अरोड़ा,सुरेंद्र कुमार,गौरव,भारत भूषण, शालू तोमर,सुनीता देवी,हेमन्त सैनिवारुं वेलवाल आदि के साथ पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा