बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदीप सिंह और माधुरी जीते

टिहरी। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन के लिए आशुतोष चमोली, मनोज कुमार व नीमा को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख सूरज पाठक ने किया। उन्होंने अपने खेल अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए कहा कि पढ़ाई के अलावा खेल का भी जीवन में महत्व है। इससे अनुशासित होने की सीख मिलती है। प्रतियोगिता के 100मी. दौड़ पुरुष वर्ग में हिमांशु, प्रकाश लाल, मनोज कुमार, जबकि महिला वर्ग में नीमा, कोमल व आरती असवाल, बैडमिंटन महिला वर्ग में माधुरी, कोमल, प्रियंका, पुरुष वर्ग मे प्रदीप सिंह, आशुतोष चमोली, मनोज कुमार क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पुष्पा उनियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद रावत, डॉ. अर्चना नौटियाल, आशुतोष मिश्र, सुषमा चमोली, शाकिर शाह, अंकित बोरा, सुबोध जोशी, सर्वेश रतूड़ी, अनूपा फोनिया, नरेश लाल, आशुतोष जंगपाणी, विनय शर्मा, राकेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा