बर्फबारीः दो दर्जन से अधिक गांवों का कटा संपर्क

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में कई दिनों से हो रही बर्फबारी अब लोगों के लिए आफत बन गई है। स्थिति ये है कि करीब 2 दर्जन से अधिक गांव बर्फबारी के कारण अलग-थलग पड़ गए हैं। वहीं उपला टकनौर के आठ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। उत्तरकाशी को देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग मोरियाना टॉप बन्द हो गया है। 

इससे लोगों को अब ऋषिकेश-चंबा मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है। जिले के करीब 35 गांव हिमयुग में लौट आए हैं.इसके अलावा जिले के 30 से अधिक गांव का सम्पर्क अभी भी जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। उपला टकनौर के पुराली गांव के गौरव राणा ने बताया कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर जिले की स्थिति को लेकर कहा जा सकता है कि बर्फबारी से निचले इलाकों में रह रहे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की में बन्द है। धरासू-जानकीचट्टी हाईवे हनुमानचट्टी के पास बन्द पड़ा हुआ है। बर्फबारी से ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी ब्याह के समारोह में आ रही हैं। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर