भारी बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे राजा, शादी का वीडयो खूब हो रहा वायरल



गोपेश्वर। चमोली जिले के घाट विकासखंड के रामणी गांव में बारिश और बर्फबारी के बीच हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। सोसल मीडिया में इस शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बरातियों के साथ बर्फबारी के बीच पैदल ही दुल्हन लेने जाना पड़ा। रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की शादी विकासखंड के चरबंग गांव की शोभा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बरात ने चरबंग गांव जाना था। लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बरात सिर्फ चार किलोमीटर तक ही वाहन से जा सकी। इसके बाद की दूरी दूल्हे ने कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय की। ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में पैदल चलकर दूल्हा बरातियों संग दुल्हन को लेने चरबंग गांव पहुंचा तो हर कोई देखता रह गया। बर्फबारी के बीच ही राजेंद्र और शोभा की शादी की रश्में संपन्न हुई। बर्फबारी के बीच ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रह है। मुहूर्त के अनुसार 3 फिट बर्फबारी के बीच दूल्हे राजा अपनी दुल्हन लेने बरात लेकर चले। वापसी के दौरान बर्फबारी तेज हो गयी। तीन-चार फिट बर्फ में बराती कई किमी पैदल खुनांणा से लुन्तरा विनायक धार तक पैदल होते हुए बारात घर पहुंची। इसी बीच बारातियों ने तस्वीरें ली और वीडियो बनाई जो खूब वायरल हो रही हैं। यह यादगार बारात बनी और अनोखी शादियों में शुमार हो गयी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा