भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई के चुनाव में देशराज प्रांतीय अध्यक्ष व महेश उनियाल महामंत्री बने
देहरादून। भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी के चुनाव में राजकीय उद्योगशाला खंड रुड़की के देशराज सिंह प्रांतीय अध्यक्ष एवं अवस्थापना खंड डाकपत्थर में कार्यरत महेश प्रसाद उनियाल प्रांतीय महामंत्री चुने गए।
यह चुनाव गढ़वाल मंडल विकास निगम के डाकपत्थर स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित भंडार कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग के सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान किया गया। चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी रमेश रमोला और पूर्णानंद नौटियाल की देख-रेख में संपन्न हुई। संघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव में बीडी गंगवार को संरक्षक, राजकीय उद्योगशाला खंड रुड़की के देशराज सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष, अवस्थापना खंड डाकपत्थर में कार्यरत महेश प्रसाद उनियाल को प्रांतीय महामंत्री, नलकूप खंड देहरादून में कार्यरत शैलेंद्र सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सिंचाई खंड दुगड्डा में कार्यरत ईश्वर प्रसाद शर्मा को उपाध्यक्ष, अवस्थापना पुनर्वास खंड ऋषिकेश में कार्यरत नूतन पंवार को सहायक महामंत्री गढ़वाल, अनुसंधान एवं नियोजन खंड देहरादून में कार्यरत हरिओम सुकलाईवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सिंचाई खंड विकासनगर में कार्यरत विपिन कुमार को प्रसार सचिव, नलकूप खंड हरिद्वार मुख्यालय बाहदराबाद में कार्यरत विपिन कुमार को क्लेम सचिव और नलकूप खंड रुड़की में कार्यरत लव कुमार शर्मा को सम्प्रेक्षक चुना गया। इस द्विवार्षिक अधिवेशन में संघ के वरिष्ठ नेता रमेश रमोला और पूर्णानंद नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ भंडारपाल, भंडारपाल, सहायक भंडारपाल शामिल हुए।