चारधाम देवस्थानम अधिनियम का विरोध गलतः मातबर
पौड़ी। तीर्थ पुरोहितों द्वारा उत्तराखंड सरकार के चारधाम देवस्थानम अधिनियम (श्राइन बोर्ड) के विरोध करने को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मातबर सिंह ने अनुचित बताया है। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों व सरकार से आपस में बातचीत कर श्राइन बोर्ड में खामियों को दूर करने की भी बात कही है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मातबर सिंह ने कहा कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों का ध्यान रखते हुए चारधाम देवस्थानम अधिनियम का गठन किया है। सरकार कह रही है कि इससे किसी के भी हक-हकूकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके बाद भी इसका विरोध करना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से भी इस मामले में आ रही खामियों को दूर करने की मांग की। दावा किया कि अधिनियम बनने से प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा और तीर्थ पुरोहितों के हकों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।