छात्रों और कर्मचारियों को समझाया सीएए और एनआरसी

देहरादून। रास बिहारी बोस सुभारती विवि में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) विषप पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने छात्रों और कर्मचारियों को कानून समझाने के साथ कहा कि कानून को गहराई से समझने की जरूरत है।

मंगलवार को आयोजित संगोष्ठी में डॉ. जगत नारायण सुभारती चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि भारत सरकार ने संविधान के अनुरूप ही कानून बनाया है। इस कानून से देश के नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कानून का विरोध करने वालों का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन हिंसक रूप में विरोध करना देश और समाज के लिए घातक होता है। साथ ही विवि के छात्रों और कर्मचारियों से आह्वान करते हुए उन्होंन कहा कि जनहानि व सरकारी संपत्ति का नुकसान न करें और न होने दें। संगोष्ठी में विवि के प्राचार्य डॉ. देववृत रॉय, डॉ. जीवन आशा, डॉ. रूपा हंसपाल, डॉ. आनंद गोयल, डॉ. राहुन भयाना, उदय नेगी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा