दाइवा ने अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रेंज का किया विस्तार

देहरादून। भारत में कम दामों पर आधुनिक तकनीक की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध दाइवा ने अपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रेंज का विस्तार किया है। कंपनी ने टफ ग्लास वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों को लॉन्च किया है। ये बेहद टिकाऊ और दक्ष वॉशिंग मशीनें हैं, जिन्हें भारतीय स्थितियों और माहौल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

दोनों वॉशिंग मशीन इंटेलिजेंट वॉश प्रोग्राम्स से युक्त हैं और कपड़ों की अच्छी तरह धुलाई में सक्षम है। यह वॉशिंग मशीन ''पेंटा रोटो रब पल्सेटर'' नामक फीचर से लैस है। इसे इस तरह डिजाइन से किया गया है कि कपड़ों में डिर्टेजेंट अच्छी तरह प्रवेश कर जाएं और कपड़ों पर जिद्दी दाग न रहें। वॉशिंग मशीन में धुलाई के बाद कपड़े पहले जैसे नए हो जाएंगे। मोटर में दी गई थर्मल सुरक्षा लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने के बाद भी वॉशिंग मशीन को सुरक्षित रखती है।यूजर्स को कपड़ों की बेहतर और प्रभावी धुलाई देने के लिए इन वॉशिंग मशीनों को एक बड़े टब के साथ पेश किया गया है, जिसका मतलब यह है कि वॉशिंग मशीन में धुलाई के दौरान आपके कपड़ों को आसानी से घूमने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। मशीन में तीन तरह से कपड़ों की धुलाई की जा सकती है। इसमें यूजर्स को जेंटल, नॉर्मल और स्ट्रॉन्ग वॉश की सुविधा मिलती है। यह वॉशिंग मशीन सुपर सोक (अच्छी तरह सोखने) के फीचर के साथ आती है, जिससे जिद्दी दाग आसानी से छूट जाते है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा