दो शातिर चोर खुखरी सहित गिरफ्तार

देहरादून। राजपुर पुलिस की सर्तकता के चलते चोरी की फिराक में घूम रहे दो शातिरों को पुलिस ने देर रात धारदार हथियार व स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात राजपुर थाना पुलिस के चीता गश्ती दल के कर्मचारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वह सहस्रधारा हेलीपेड के समीप काठबंग्ला की तरफ पहुंचे तो इस दौरान उन्हे सड़क  किनारे दो लड़के एक स्कूटी पर बैठे दिखायी दिये। इस पर उनसे पूछताछ की गयी तो वह स्कूटी स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया।  तलाशी पर इनके कब्जे से एक एक अदद खुकरी बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सतेंद्र सिंह पुत्र स्व. दीवान सिंह नि. तरला नांगल निकट सहस्रधारा हेली राजपुर  व विशाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह नि. कंठबंगला बताया आरोपी सतेंद्र सिंह ने बताया कि वह पूर्व में बस कंडक्टर का काम करता था विशाल से बस कंडक्टरी के दौरान ही मुलाकात हुई थी। दोनों शराब पीने के आदी है, वर्तमान में कंडक्टरी का काम नही लग पा रहा था,तो शराब पीने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर कुछ दिन पहले छलांग गांव में निर्माणाधीन भवन से सरिया चोरी करके उसको बेच दी थी, बीती रात्रि को भी चोरी की फिराक में निकले थे कि पकड़े गए। बहरहाल पुलिस ने उन्हंे सम्बन्धित धाराआंे के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा