दून में भी रविवार से बढ़े अमूल और मदर डेरी दूध के दाम

देहरादून। अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतें रविवार से बढ़ा दी गई हंै। जहां पूरे भारत में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं राजधानी में भी रविवार को दूध डेयरियों ने बढ़ी हुई कीमतों से ही दूध के पैकेटों को बेचा। रविवार से अमूल गोल्ड 500 ग्राम पाउच की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई, तो वहीं मदर डेयरी के 500 ग्राम पाउच के दाम 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गये हैं। दूध डेयरी मालिक की मानें तो कंपनी सिर्फ अपना फायदा देख रही है। अमूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, अहमदाबाद सहित पूरे भारत में 15 दिसंबर से दूध की कीमतें 2 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया था। रविवार से आधा लीटर वाले फुल क्रीम अमूल गोल्ड दूध के दाम बढ़कर 28 रुपए और अमूल ताजा के आधा लीटर के दाम 21 से बढ़कर 22 रुपए हो गए हैं। वहीं दूध डेयरी मालिक राजेंद्र प्रसाद का कहना है की अमूल और मदर डेयरी के पाउच की कीमतें आज से 2 रुपए बढ़ गए है। कंपनी लगातार दूध के रेट बढ़ा रही है। लेकिन दुकानदारों और ग्राहकों के बारे में नहीं सोच रही है। दूध के बढ़ती कीमतों के कारण दुकानदारों को जवाब देना पड़ रहा है। वहीं सरकार 4 प्रतिशत का फायदा बता रही है, लेकिन हमें कुछ नहीं मिल रहा है। .

-----------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा