दून में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन  


 

देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन के बैनरतले रविवार को धरना स्थल से लेकर कचहरी भवन परिसर तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन करेंगे। 

रविवार सुबह करीब बारह बजे मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित हुए। जिसमें शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बैनर पोस्टर हाथ में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिल का विरोध कर रहे लोग नारेबाजी करते हुए कचहरी भवन पहुंचे और वहां एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। साथ ही बिल को तत्काल प्रभाव से खारिज करने की मांग की गई। इस दौरान उत्तराखंड शहर मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा