एनआईवीएच में दिव्यांग छात्रों ने क्रिसमस पर दी रंगारंग प्रस्तुति
देहरादून। राजपुर रोड स्थित एनआईवीएच संस्थान में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस के उपलक्ष पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नचिकेता राउत ने कहा कि दिल साफ हो तो हर सीख कामयाब होती है। फिर बच्चों से साफ हृदय भला किसी और का क्या हो सकता है। लिहाजा सभी बच्चे प्रभु यीशु के आदर्शों को अपने जीवन में ढालें।
इससे पहले एनआईवीएच के आदर्श विद्यालय को क्रिसमस के उपलक्ष के लिए सोमवार रात को ही रंग बिरंगी रोशनी से जगमग कर दिया गया था। मंगलवार को यहां दिव्यांग छात्रों ने क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया। संस्थान परिसर की बच्चों ने खुद ही सजावट की। आदर्श विद्यालय के कनिष्ठ छात्रों की ओर से क्रिसमस के उपलक्ष पर की गई सजावट सभी को भाई। बाद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में ईसा मसीह के जीवन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सेंटा क्लॉज ने खासा आकर्षित किया। दृष्टि दिव्यांग छात्र अल्फ्रेड ने स्वयं की ओर से तैयार किए गए गीतों को मंच पर प्रस्तुत कर सभी का खूब मनोरंजन किया। अल्फ्रेड की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग छात्र रऊफ और अल्प दृष्टिवान छात्र केवल कृष्ण ने किया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने केक काट कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अमित शर्मा के अलावा संस्थान के कोच नरेश नयाल तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
/