जनता दरबार में सीडीओ ने 18 शिकायतों का किया निस्तारण
टिहरी। जिला कार्यालय में हर सोमवार को लगने वाले जनता दरबार में 18 शिकायतें आम लोगों ने प्रस्तुत की। जिनमें से अधिकांश का मौके पर सीडीओ अभिषेक रूहेला ने निस्तारण किया। सीडीओ रूहेला ने इस मौके पर कहा कि जनता की समस्याओं को सभी विभागीय अधिकारी गंभीरता से लें।
जनता दरबार में कोटी के नरेंद्र सिंह धनोला ने मांग की, कि कोटेश्वर टावर संख्या 11 व 12 बीच आवासीय भवनों को प्रतिकर तत्काल दिया जाय। लायकोट के प्रधान ने गांव में 33 केवी लाइन के रिपेयरिंग की मांग की। जिसे लेकर सीडीओ रूहेला ने विद्युत विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रतापनगर भैलुंता के मदन सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं। जिसके लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। बौराड़ी निवासी रघुनाथ सिंह ने उन्हें पेयजल बिल उपलब्ध कराये जाने की मांग। जिसे लेकर जल संस्थान को बिल उपलब्ध कराने को कहा गया। ग्राम खांड के जगवीर सिंह ने भूमि आवंटन सम्बंधी जनता दरबार में रखी। इसके साथ ही इन्होंने अवगत कराया कि गांव के उपर वाले मार्ग पर भांग व शराब की बिक्री किये जाने की शिकायत रखी। जिसे गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। टिहरी बांध के विस्थापित परिवारों के सम्बंध में भी इन्होंने कई तरह की समस्यायें रखी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा पुंडीर ने राजमार्ग संख्या 94 पर चंबा से चैड़ीकरण के दौरान ठेकेदारों की मनमानी तरीके से सड़क चैड़ीकरण किये जाने शिकायत की। जिस पर रोक लगाने की मांग की गई। जिस पर सीडीओ से त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। सुषमा देवी ने रोजगार गारंटी के लिए वित्तीय स्वीकृति के सम्बंध में अपनी मांग रखी। सुषमा देवी ने विकलांग प्रमाण पत्र दिये जाने की भी मांग की। इस मौके पर डीएफओ कोकोरोशो, ईई सतीश चंद्र नौटियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई केएस नेगी सहित दर्जनों मौजूद रहे।