जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित, 11 शिकायतें दर्ज
अल्मोड़ा। आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए आज कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों ने 11 शिकायतें दर्ज करायी। जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें साथ ही शिकायतकर्ता व जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस जनता मिलन कार्यक्रम मंे मुख्य विकास अधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश चन्द्र ग्राम गुमेडी द्वारा गोलूछीना श्रीखेत मल्यालगांव से ग्राम गुमेडी को लिंक रोड से जोड़ने, समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम प्रधान घनेली रेखा आर्या ने अल्मोड़ा पेयजल योजना से ग्राम पंचायत घनेली को जोड़ने, समस्त ग्रामवासी चैमू द्वारा लोधिया-चैमू क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को ठीक कराये जाने, विनय किरौला एंव समस्त ग्रामवासी विवेकानन्द पुरी द्वारा तलाबाड़ी में पेयजल की आपूर्ति किये जाने, शेखर चन्द्र उपाध्याय सरपंच कनेली में स्पेशल कम्पोनेन्ट के तहत सम्पर्क मार्ग ठीक कराये जाने एवं शिव सिंह बनौला जिला पंचायत सदस्य नौगांव धौलादेवी के ग्राम मैचून के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोली में अध्यापक की नियुक्ति किये जाने शिकायत दर्ज की। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सी0एम0 हैल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी तय समय के अन्तर्गत करने के निर्देश दिये और कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर इस सम्बन्ध में समीक्षा की जा रही है। इस अवसर उपजिलाधिकारी मोनिका, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पांगती, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर सहित अन्य अधिकारी थे।