खैरना में आयोजित हुआ अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस

नैनीताल। बुधवार को खैरना राजकीय इंटर कालेज में इन्टरनेशनल माउन्टेन डे के अवसर पर इन्नोवेटिव इको क्लब द्वारा चिनार संस्था के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पहाड़ एवम युवा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक एवम पर्यावरण मित्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित नेशनल ग्रीन कोर के संयोजक शिक्षक हिमांशु पाण्डे ने बताया कि इस वर्ष का थीम माउन्टेन मैटर फार यूथ है। युवाओं के हाथों में भविष्य को सुरक्षित करने का भाव विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का संचालन कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने किया। संचालन चेतन जमनाल द्वारा किया गया, एवम गोष्ठी में विद्यार्थियों मनीषा रावत, जानकी, निशा, भावना, राकेश, अभिषेक, मनीष, गिरीश, विजय सहित प्रभारी प्रधानाचार्य वीके वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों आरपी पाल, एमसी बजाज, डीके नेगी, ज्योति राज, प्रफुल्ल मठपाल, मोहन सिंह टम्टा आदि द्वारा योगदान दिया गया। पर्वत दिवस पर चित्रकला, निबन्ध व संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नपा ईओ अशोक कुमार वर्मा, हिलदारी के प्रोजेक्ट लीडर वासु राय, पर्यावरणविद यशपाल रावत, सामुदायिक प्रबंधक अनुसुया चैधरी, सभासद गजाला कमाल, पान सिंह, कैलाश रौतेला, मोहित कुमार, शिक्षक नरेन्द्र सिंह, रघुवीर चंद्र, नवीन धूसिया आदि थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर