खुदाई के दौरान मजदूरों को मिली गुफा 

द्वाराहाट। द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है। नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धूंणी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी।

नगर पंचायत के हाट वार्ड स्थित डीआईसी के ऊपर थरप की धूंणी है। इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा दिखी, जिससे वह भी हतप्रभ रह गए। यह गुफा डेढ़ फुट चैड़ी और सात फुट लंबी बताई जा रही है। इसका पता चलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धूंणी में ध्यान लगाने के लिए यह गुफा बनाई गई होगी। सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह ने भी गुफा का निरीक्षण किया। द्वाराहाट नगर का पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। यहां पूर्व में भी कई गुफा मिल चुकी हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर