किराएदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 85 मकान मालिकों के चालान काटे

देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें 85 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की। इन मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस ने दस हजार रुपये प्रति मकान मालिक के हिसाब से आठ लाख पचास हजार रुपये के कोर्ट चालान काटे। 

सेलाकुई पुलिस ने चैकी प्रभारी नरेंद्र पुरी के नेतृत्व में सेलाकुई में रह रहे बाहरी क्षेत्रों के लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने जमनपुर, शिवनगर बस्ती, सेलाकुई बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान 85 मकान मालिकों के मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं पाया गया। जिस पर पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक के खिलाफ दस हजार रुपये के हिसाब से कोर्ट चालान काटे। पुलिस 85 किरायेदारों के खिलाफ कुल आठ लाख पचास हजार रुपये के चालान काटे। चैकी प्रभारी सेलाकुई नरेंद्र पुरी ने बताया कि सत्यापन अभियान की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा