किसान है देश की रीढ़ः सुशील राठी

हरिद्वार। जगजीतपुर में किसान कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जगजीतपुर के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश वालिया और संचालन ललित वालिया ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व नारों के साथ गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने बैठक में कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है, किसानों के बिना देश की प्रगति असम्भव है। अगर देश-प्रदेश के किसानों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमारे देश का अन्नदाता भूखा मर जाएगा और देश की अर्थव्यवस्था और भी खराब हो जाएगी। राठी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेश सत्ता में आ रही है वहां-वहां किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है और इससे पहले भी कांग्रेस के शासनकाल में किसानों के कर्ज माफ किए गए। कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी के साथ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राहुल चैधरी ने बैठक में कहा कि गुस्से और अहंकार से देश नहीं चलता है जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। देश के किसान मजदूर गरीब की कोई चिंता नहीं है। अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब होता जा रहा है। राहुल चैधरी ने कहा कि महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी ने देश और देश की जनता के लिए अपने बलिदान देकर देश को प्रगतिशील बनाने का प्रयास किया, उनके बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता। आज की युवा पीढ़ी को भी महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी इंदिरा गांधी को पढ़ना चाहिए ताकि वह उनकी उपलब्धियों के बारे में जान सकें। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर मनवाल ने कहा कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करेगी जिसके लिए सभी को अभी से एकजुट होकर तैयारी में लग जाना चाहिए। इस अवसर पर कुलदीप चैधरी, पदम प्रकाश, पार्षद उदयवीर चैहान, मा. राजेंद्र वालियान, भूपेंद्र तोमर, संजय धीमान, रकम सिंह, संसार सिंह, प्रदीप कुमार, अभिनव चैधरी, लालू, राजदीप नैनवाल, सुमित भाटिया, अमन कुमार, रवि प्रकाश, शादाब अली, तस्वीर अली, सागर, पुरुषोत्तम, नीतू, अमित कुमार, इमरान अली, लखन सिंह, शुभम सैनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

----------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग