कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन, विजिबिलिटी हुई कम


 

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। जहां कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए घरों में कैद हैं। पूरे प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। जबकि मैदानी इलाको में भी कमोबेश यही स्थिति बानी हुई। शहर में एचआरडीए उपाध्यक्ष दीपक रावत के आदेश पर ठण्ड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलग-अलग चैराहों पर अलाव जलने की व्यवस्था की गई है। एचआरडीए सचिव सरदार हरवीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन ,नगर निगम चैक ,डामकोठी सहित कई स्थानों पर लकड़ियाँ उपलब्ध कराकर अलाव जलने की व्यवस्था की गई। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग