कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन, विजिबिलिटी हुई कम

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। जहां कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए घरों में कैद हैं। पूरे प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पारा गिरने से हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। रविवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में धूप खिली रही। वहीं लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दिए। वहीं हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से कोहरे का कहर जारी है। तो वहीं देर रात से कोहरे ने हल्द्वानी शहर को भी अपने आगोश में ले लिया है। वहीं बीती रात कोहरे की वजह से एक कार डिवाइडर से जा टकराई। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई हैं। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा