कोटेश्वर पर्यटन व विकास मेला 13 से 17 जनवरी तक होगा

टिहरी। कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला इस बार 13 से 17 जनवरी को आयोजित होगा। बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ टीएचडीसी पूर्ण सहयोग प्रदान करे। कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2020 के सफल आयोजन को लेकर तहसील सभागार नरेंद्रनगर में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में मेले के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए विभन्न समितियों का गठन किया गया। जिनमें स्वागत, खेल समिति, संस्कृति समिति, स्टॉल आदि समितियां बनाई गई। कृषि मंत्री ने कहा कि मेले के आयोजन में टीएचडीसी को जो सहयोग करना चाहिये था, वो विगत वर्ष देखने को नहीं मिला, कहा कि यह टीएचडीसी का फीडिंग क्षेत्र होने के कारण टीएचडीसी को इस मेले को गोद लेकर आयोजन में मुख्य भागीदारी निभानी चाहिए। मेला संस्कृति का संरक्षण एवं सालभर खेतीबाड़ी करने वाले काश्तकारों के मनोरंजन करने का भी साधन है। इसके आयोजन में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर शतप्रतिशत योगदान दें एवं मेले को सफल बनायें। बैठक में मेले के आयोजन को 13 से 17 जनवरी 2020 तिथि निर्धारित की गई है। वहीं मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय, प्रदेश स्तरीय कलाकारों के साथ ही स्थानीय व क्षेत्रीय स्कूलों के छात्रध् छात्राओं का आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी विभागों को स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिये। विद्युत विभाग और जल संस्थान को बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम मुक्ता मिश्र, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता विष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती, उद्यान अधिकारी डीके तिवारी आदि मौजुद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग