मानवाधिकार संगठन ने विद्यार्थियों को ट्रैकसूट वितरित किए गए

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा चकराता रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सर्दी को देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  भारतीय जैन मिलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड जैन समाज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद जैन की स्मृति में ट्रैकसूट वितरित किए गए। 

इस अवसर पर मानवाधिकार एवं उनके सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि पूर्व की भांति हर वर्ष सभी सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को हमारी संस्था द्वारा ट्रैक सूट वितरित किए जाता है। इस अवसर पर मानव अधिकार एवं सामाजिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने कहा की हमारा  उद्देश्य ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना है जो आगे चलकर देश और समाज को बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महारोजगार एम समाजी नया संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि स्वर्गीय सुरेश चंद जैन आज हमारे बीच में नहीं है मगर उनके द्वारा गरीबों के लिए जो कार्य किए जा रहे थे आज भी जैन समाज उसी दिशा में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, भारतीय स्टेट बैंक के जितेंद्र दंडोरा, शिखा थापा, राहुल चैहान, अमन गुप्ता, राजकुमार तिवारी प्रदेश कानूनी सलाहकार आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा