महिला डेयरी विकास योजना को माॅडल के रूप में सृजित करेंः डीएम 


देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों को दुग्ध उत्पादन, पशु आहार, दुग्ध विक्रय एवं विभिन्न दुग्ध उत्पादक, संघो के सदस्यों की कठिनाईयों, पशु पोषण, पशु आहार परिवहन के साथ ही, पौष्टिकता, पैकिंग व गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि महिला डेयरी विकास योजना को माॅडल के रूप में सृजित करें साथ ही कहा कि गंगा गाय योजनाके तहत महिला सदस्यों को बैंको के माध्यम से भी ऋण अनुदान के प्रयास किये जायं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों को डोर-टू-डोर बिक्री कर लाभांश बढाया जाय तथा जनपद में विक्रय युक्त दुग्ध पदार्थों का समय-समय पर खाद्य अभिहित अधिकारी के सहयोग लेकर बैरियर पर जांच कार्य किया जाय। उन्होंने पशुपालकों को दिये जाने वाले पशु आहार एवं पोषण की गतिविधियाॅ ग्राम स्तर पर चलाई जाय जिससे पशुपालकों को सस्ता पशुआहार आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने बल्क सिस्टम एवं प्रोसेसिंग यूनिट में लगातार निगरानी रखने के साथ ही सभी विकासखण्डों यथा विकासखण्ड चकराता, कालसी में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु सहकारी समितियां बनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने भविष्य के लिए दुग्ध उत्पादन एवं विक्रय की कार्ययोजना बनाये जाने के अलावा एससीपीध्टीएसपी के अन्तर्गत प्राप्त बजट को यथाशीघ्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न उत्पादन संघो को एनआरएलएम से जोड़े जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत को दिये। बैठक में सहायक निदेशक डेयरी अनुराग मिश्र ने अवगत कराया कि एससीपी, टीएसपी के तहत् लाभार्थियों को यथा समय लाभांश उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विभिन्न दुग्ध समितियों को पशु आहार, वैक्यूम पैक्ड, सायलेस न्यूट्रीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन बढाये जाने के विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी भी बैठक में दी। बैठक में डेयरी विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा