मलासी महामिलन समारोह में स्वरोजगार अपनाने पर दिया जोर

पौड़ी। पयासू गांव में आयोजित मलासी महामिलन समारोह के दूसरे दिन गांव की बंजर जमीन पर चकबंदी के आधार पर फलोत्पादन, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने, बीरान व खंडहर पड़े मकानों में मशरूम उत्पादन करने, साहसिक पर्यटन, पशुपालन करने के लिए युवाओं ने अपने विचार रखे। युवाओं ने कहा कि इस संबंध में शासन-प्रशासन से संपर्क कर गांव में विकास योजनाएं स्थापित कर महानगरों में रह रहे युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर कराने के प्रयास किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। समारोह में गांव की महिलाओं ने नंदा देवी की वंदना करके झूमेलो गीत गाए और कीर्तन-भजन भी किए। मंगलवार को डा. चंद्रबल्लभ मलासी (आईएफएस) की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पयासू गांव को आधार बनाकर कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से एक समिति का गठन किया गया, जिसमें अनसूया प्रसाद मलासी को अध्यक्ष, जयंती बल्लभ उपाध्यक्ष, शैलेश मलासी सचिव, भैरव दत्त कोषाध्यक्ष, विमल चंद्र संप्रेक्षक बनाए गए। कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में डा. चंद्र बल्लभ, लज्जाराम, सुभाष चंद्र व शशि प्रसाद को शामिल किया गया जबकि नरेश मलासी, कमल मलासी, प्रमोद मलासी, सुनीता, अनीता, उमाचरण मलासी, मातंग मलासी, आशुतोष मलासी, प्रमोद मलासी, सौरभ, प्रवेश, नागेश, रूपेश, मुकेश मलासी को सदस्य बनाया गया। समारोह में तय किया गया कि मलासी उत्थान सेवा समिति के नाम से समिति का पंजीकरण किया जाएगा। इस मौके पर बीएम मलासी, कुसुमलता, राम शरण, लालाराम मलासी, सूरज मणि, नेत्रमणि, अतुल कुमार, प्रेम बल्लभ मलासी, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग