मंत्री ने दिए ऋण वितरण के लिए विशाल मेला आयोजित करने के निर्देश
देहरादून। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता विभाग की बैठक में कृषकों की आय दो गुनी करने के उदेश्य से ऋण वितरण के लिए विशाल मेला आयोजन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा अभी तक दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत एक हजार करोड़ रू. का ऋण वितरण किया गया है। महिला स्वयं सहायता समूह एवं पुरूष स्वयं सहायता समूह को एक लाख से पाँच लाख तक बिना ब्याज के ऋण वितरण किया गया है। 31 मार्च, 2020 तक कुल 1500 करोड़ रू. के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। फरवरी-मार्च के दौरान प्रत्येक जिले में विशाल मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर सचिव सहकारिता आर. मीनाक्षी सुन्दरम, निदेशक सहकारिता बी.एम.मिश्र, उप निबन्धक सहकारिता आनन्द शुक्ला, नीरज बेलवाल, एम.पी. त्रिपाठी और मानसिंह सैनी इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।