मिसेज टूरिज्म अम्बेसडर यूनिवर्स मलेशिया के लिए दून की नीति सक्सेना का हुआ चयन 


 

देहरादून। मिसेज टुरिज्म अम्बेसडर यूनिवर्स 2020 मलेशिया में होने जा रहा है। जो कि एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट है यह कोटा किना बालु सावन व  मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। विजेता को मलेशिया टूरिज्म एंड मिस्टर यूनिवर्स इंडिया 2020 बनाया जाएगा। वर्ग ग्लोबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व  फाउंडर सिद्धार्थ प्रताप सिंह जो कि मिसेज टूरिज्म मिस्टर यूनिवर्स 2020 के नेशनल डायरेक्टर भी हैं जिन्हें भारत में ऑडिशन कराने की जिमेदारी दी गयी थी उन्होंने भारत के हर स्टेट में ऑडिशन लेने में बाद उत्तराखंड के देहरादून से नीति सक्सेना को सलेक्ट किया है।

 आपको बता दें कि निति सक्सेना कई बार ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रह चुकी है। एक हाउसवाइफ होने के बावजूद भी नीति सक्सेना ने सिनमिट कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित 2015 में मिसेज टैलेंट का खिताब जीता था। साथ ही हिमाचल फिल्म सिटी द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया उत्तराखंड 2018 का किताब भी अपनी झोली में डाला है। यही नहीं वह छोटे पर्दे पर आने वाले शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2 का हिस्सा भी रही है और अब वह मैसेज टूरिज्म एंड मिस्टर यूनिवर्स 2020 में पार्टिसिपेट करने मलेशिया जा रही हैं। जहां वो इंडिया की ओर से प्रतिभाग करेंगी। मलेसिया में उनका और 28 देशों से चुनकर आई महिलाओं से कड़ा मुकाबला रहेगा। आपको बता दें कि अगर नीति सक्सेना इस ब्यूटी पीजेंट को जीती है तो उन्हें मिसेज इंडिया टूरिज्म अम्बेसडर 2020 बनाया जाएगा जोकि भारत के साथ-साथ हमारे उत्तराखंड के लिए भी एक गौरव की बात हो।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग