मोबाइल उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

पौड़ी। पाबौ ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 से 10 किमी की दूरी पर विडोलस्यूं पट्टी के कई गांवों में मोबाइल सिग्नल नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विडोलस्यूं पट्टी के निसणी, रतकोटी, बिडोली, मरोड़ा, उल्ली, थान, जिठखोली, पसीणा आदि गांवों में मोबाइल में सिग्नल नहीं आने से मोबाइल उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल, आइडिया, बीएसएनएल, वोडाफोन आदि कंपनियों के इन स्थानों पर सिग्नल सही से नहीं आते हैं। जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीण सम्बंधित कंपनियों के कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी मोबाइल उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन क्षेत्रों में मात्र बीएसएनएल का एक टावर लगा हुआ है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र नौटियाल, निर्मला देवी, मंगल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, अवतार सिंह नेगी आदि ने बताया की इस सम्बंध में कई बार सम्बंधित कंपनियों के अधिकारियों से बात कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरेंद्र नौटियाल ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा