नागरिकता बिल पर राजनीति गलत

पौड़ी। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा है कि नागरिकता बिल पर राजनीति ठीक नहीं है। पहली बार किसी सरकार ने नागरिकता बिल को लाने का साहस दिखाया। यह कहना गलत है कि इससे पूर्वोत्तर या अन्य हिस्सों के लोगों की पहचान और संस्कृति खतरे मेंआएगी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर पड़ताड़ित लोगों को यदि नागरिकता मिलती है इसमें कोई गलत नहीं है। जिन हिन्दू शरणार्थियों का मूल देश भारत ही था यदि उन्हीं को नागरिता मिलती है तो इसमें क्या गलत है। नेगी ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने इस ओर देखा है। इस बिल के सभी पहलुओं को गंभीरता से देखना चाहिए। उकसावा देश की शांति के लिए भी ठीक नहीं है। कहा कि इस बिल की जरूरत थी लिहाजा केंद्र सरकार इसको लेकर आई है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा