नागरिकता संशोधन काननू की भ्रांति दूर करेगी बीजेपी

पौड़ी। भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को पौड़ी में नागरिकता संशोधन कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलेभर के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में कानून की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि सीएए की जानाकरी बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता पहुंचाएं। भंडारी ने कहा कि कानून को लेकर संपर्क और संवाद रखना होगा ताकि आम लोगों को इसकी पूरी जानकारी हासिल हो सके।

 भंडारी ने कहा कि विधानसभावार और मंडलवार बैठकों का जिम्मा भी संबंधित विधायकों को दी गई। विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस तरह के कानून को लाने का प्रयास किया है। कुछ लोग कानून को लेकर गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं। लिहाजा सभी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह इन भ्रांतियों को दूर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पौड़ी के जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कानून की पूरी जानकारी सभी को होनी जरूरी हो ताकि कोई संदेह न रहे। रावत ने कहा कि 5 जनवरी 2020 तक परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का पौड़ी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। 6 से 10 जनवरी तक विधानसभाओं में रैली आयोजित होगी। 11 से 15 जनवरी तक प्रबुद्ध सम्मेलन होंगे जबकि इससे पूर्व मंडल और बूथ स्तर तक बैठक आयोजिते होगी। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी, दायित्वधारी राजेंद्र प्रसाद अण्थवाल, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम,नगराध्यक्ष क्रांति किशोर, पूर्णकालिक जेबी रावत, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, पूर्व प्रमुख संतोषी रावत,मधुखुगशाल, मातवर सिंह नेगी, राजकुमार पोरी, महावीर सिंह, सुषमा रावत, सुमनलता ध्यानी,दलवीर सिंह नेगी,कमला रावत,कमल रावत, ओपी जुगरान, संजय पटवाल,कमल किशोर,ऊषा थपलियाल, सुरेंद्र जुगरान,सुभाष कुमार ,राजकुमार रावत आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री विरेंद्र सिंह रावत ने किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर