नए साल के जश्न को लेकर वन विभाग सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

देहरादून/हरिद्वार। नए साल को देखते हुए दून व हरिद्वार वन विभाग ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। हरिद्वार वन विभाग की सभी रेंजों में सघन गश्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं। दिसम्बर का महीना हरिद्वार वन विभाग के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। घने कोहरे के कारण ये समय वन्यजीव तस्करों के लिए मुफीद माना जाता है। यही वजह है कि नए साल के जश्न, ठंड और कोहरे की आड़ में बीच शिकारी जंगलों में घुसने का प्रयास करते हैं। वहीं, वन विभाग की चीला रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। सबसे ज्यादा सैलानी नववर्ष का जश्न मनाने यहां पहुंचते हैं। इसको देखते हुए यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। नए साल को देखते हुए वन विभाग द्वारा जगह- जगह अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि नए साल के दौरान कई जगह लोग जंगलों में शिकार करने जाते हैं, जिसकी रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा पहले से ही वन कर्मियों को तैनात किया जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम ना दे सके।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा