नए साल पर राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट कार्ड मिलेंगे

पौड़ी। एक देश एक राशन कार्ड की तर्ज पर जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति महकमे ने राशन कार्ड धारकों के स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अभी तक जिलेभर में सभी कार्ड धारकों के डाटा को ऑनलाइन करने का काम किया गया था। इस डाटा में संशोधन के लिए भी समय दिया गया है। इसी ऑनलाइन डाटा के अनुसार स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इस स्मार्ट कार्ड में एक तरफ परिवार के मुखिया का फोटो चस्पा होगा तो दूसरी तरफ परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल होगी। जिलापूर्ति अधिकारी पौड़ी केएस कोहली ने बताया कि जिले के 1 लाख 76 हजार 981 राशन कार्डों की साढ़े 6 लाख से अधिक यूनिटे हैं। कार्ड धारकों के जो डाटा ऑन लाइन हुआ है उसमें त्रुटियां भी है। इन्हें दूर करने के लिए उपभोक्ताओं को समय दिया गया है। इस काम के लिए एक एजेंसी का चयन भी किया जा रहा है। हालांकि दो बार टेंडर प्रक्रिया अपना ली गई लेकिन एजेंसी का चयन नहीं हो सका। एक बार फिर टेंडर जारी किए जा रहे हैं। अभी जो कार्डधारक अपने डेटा बेस में संशोधन करवाना चाहता है वह पौड़ी मुख्यालय सहित कोटद्वार और श्रीनगर आदि स्थानों पर इसमें सुधार करवा सकता है। एजेंसी चयन के बाद यह काम और भी आसान हो जाएगा। एक बार स्मार्ट कार्ड बन जाने के बाद इसी से राशन उपभोक्ताओं को मिल सकेगी। हालांकि स्मार्ट कार्ड के बन जाने के बाद उपभोक्ताओं को यह भी सहूलियत बाद में मिल सकेगी कि वह किसी भी गल्ला विक्रेता से अपनी राशन ले सकता है। फिलहाल यह सुविधा शुरूआती चरण में नहीं होगी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर