नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूली बच्चों की बस पलटी, 10 घायल

रामनगर। नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की बस रामनगर में पलट गई। हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक रामनगर में बैलपड़ाव गेबुआ के पास बस पलटी। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ। आनन-फानन में बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। टीचर सहित 10 बच्चे घायल हो गए हैं। राजस्थान मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहा था। छात्र दो बसों से जा रहे थे, जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चैकी के पास पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। टीचर पवन मिश्रा ने बताया कि चालक बस तेज गति से चला रहा था, इसी वजह से हादसा हुआ है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा