नमामि गंगे के तहत स्वच्छता की ली शपथ

चमोली। नमामि गंगे अभियान के तहत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की एनएसएस की स्वयं सेवी छात्राओं मे मध्य भाषण, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दीया प्रथम, साम्या द्वितीय व रवीना तृतीय स्थान पर रही। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी, हिमानी व अनामिका ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में शालिनी प्रथम, तनुजा द्वितीय व हिमवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेवियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ बनाये रखने का भी संकल्प लिया गया। यह जानकारी देते हुये एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. सुमन लता ध्यानी ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुनीता पुरोहित मीनाक्षी भंडारी आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग