नौनिहालों की बाल पलाश योजना टिहरी में शुरु

टिहरी। सरकार की बाल पलाश योजना का सीडीओ सभागार में नौनिहालों को केला और अंडा खिलाकर शुभांरभ किया। डीएम ने कहा योजना का लाभ तीन से छह वर्ष के सभी नौनिहालों को मिलना चाहिए।सीडीओ सभागार में बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जानी वाली बाल पलाश योजना के शुभारंभ पर डीएम डॉ. वी षणमुगम ने कहा बाल पलाश योजना तीन से छह वर्ष तक के नौनिहालों के लिए चलाई गई है, जिसमें सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को केला व अन्य मौसमी फल तथा बुधवार और शनिवार को एक-एक अंडा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। कहा सरकार की योजना का लाभ सभी नौनिहालों को मिलना चाहिए। सीडीओ अभिषेक रुहेला ने कहा योजना के सही संचालन के लिए जिला, तहसील स्तर पर कमेठी गठित कि गई है। कहा नौनिहालों के लिए पूर्व से संचालित आंचल अमृत योजना भी साथ-साथ संचालित होती रहेगी। उधर चंबा में बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल पलास योजना का शुभारंभ वीडीओ मान सिंह राणा ने किया। मौके पर बाल विकास अधिकारी संदीप अरोड़, पूनम नकोटी, रजनी पंवार,संगीत रतूड़ी, प्रेम रावत, कविता, ममता भट्ट आदि मौजूद थे।

-----------------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा