निर्वाचित प्रधानों के नामों की घोषणा की

अल्मोड़ा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (प0) त्रिलोक सिंह नगरकोटी ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत उप निर्वाचन हेतु 21 दिसम्बर को मतगणना तिथि निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पभ्या में दौलत सिंह व स्याल्दे के पटलगाॅव में मधु चैहान ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए है। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत हेतु हुयी मतगणना में भिकियासैंण के पालीथौली में पंकज, लमगड़ा के गौलीमहर में भगवत सिंह व सुनाड़ी में नीमा देवी, धौलादेवी के ग्राम पंचायत गैराड़ तल्ला में सावित्री, ताकुला के टानासजोली में कौशल्या बिष्ट, स्याल्दे के जनरखाड़ी में आनन्दी देवी व चम्याड़ी वार्ड सं0 5 में हरीश सिंह, चम्याड़ी वार्ड सं0 3 में गीता देवी, घुघुती में बसन्ती, विकासखण्ड हवालबाग के कुज्याड़ी वार्ड सं0 3 मंे हेमा देवी, कज्याड़ी वार्ड सं0 5 में हेमन्त सिंह, ज्यूड़कफून में त्रिलोक सिंह, विकासखण्ड सल्ट के मवलगाॅव वार्ड सं0 4 में रेखा देवी, मवलगाॅव वार्ड सं0 5 में चन्द्रदेवी, देवायल में हंसी देवी, देवायल वार्ड सं0 6 में रेखा रावत, देवायल वार्ड सं0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत निर्वाचित हुए है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर