पात्रों को मिले केन्द्र पोषित योजनाओं के कार्यक्रमों का पूर्ण लाभः अजय टम्टा

अल्मोड़ा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए अध्यक्ष समिति/सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कार्यो की पूर्ण जानकारियां जनप्रतिनिधियों को दी जांए ताकि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों के कार्यो मे गति ला सके व गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर नजर भी रखी जा सके। उन्होेंने कहा कि क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए विकास कार्य किये जांए। उन्होंने कहा कि केन्द्र पोषित योजनाओं के कार्यक्रमों का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों को दिया जाए तथा केन्द्र पोषित कार्यक्रमों की सीधे मानिटरिंग भारत सरकार द्वारा भी की जा रही है। इसलिए कार्यो मे गति लाऐं व लाभ जनता को पहुचाना सुनिश्चित करें तथा अधिकारी क्षेत्रों में जाकर कार्यो की नियमित मानिटरिंग करें। 

सांसद ने कहा कि विकास कार्यो मंे वन भूमि हस्तान्तरण के कार्यो में गति लायें, अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वन भूमि हस्तान्तरण मे वन विभाग सकारात्मक सोच के साथ कार्य करंे। उन्हांेने कहा कि हर घर में नल में जल कार्यक्रम के अन्तर्गत शत-प्रतिशत घरों मे सर्वे कर जल संयोजन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई व कृषि विभाग से कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत भारत सरकार को जो कार्यो की सूची भेजी गई है उन्हें भी एक सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि वे स्वयं भी कार्य को स्वीकृत कराने का प्रयास कर सकें। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने हेतु कैम्प के माध्यम से व जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 1.90 लाख पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है और यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है इसकी मानिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है। सांसद ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिये।

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ से कोई भी किसान वंचित न रहे, कोई कठिनाई आने पर जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में 78440 किसानों को पात्रता की श्रेणी में रजिस्टर कर लिया गया है जिनमें से लगभग 60 हजार किसानांे को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त से लाभान्वित कर दिया गया है। इसके अलावा लाभार्थियों के डाटा को आनलाइन शुद्विकरण किया जा रहा है। 

बैठक में सांसद द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को जाॅबकार्ड व श्रमिक कार्ड जारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना, सौभाग्य योजना, राष्ट्रीय पेयजल मिशन व उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत अधिक से अधिक स्वयंसहायता समूहों को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्हें अवगत कराया गया है कि वर्तमान में 700 समूहों का गठन कर लिया गया है जिनके द्वारा विभिन्न स्थानीय उत्पादो का उत्पादन किया जा रहा है। विभिन्न मोटर मार्गों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणदायी संस्थायें यह सुनिश्चित कर लें कि जो कार्य किया जाय उसमें पूर्ण गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने वन भूमि हस्तान्तरण के मामलो का तेजी से निपटारा करने के निर्देश दिये। विभिन्न पपिंम्ग योजनाओं की प्रगति के बारे में उन्होंने निर्देेशित करते हुए कहा कि योजनाओं की सार्थकता तभी हो सकेगी जब इनसे लोगो को पेयजल की आपूर्ति करायी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में अधूरे कार्यों में तेजी लायी जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष समस्त 10967 परिवारो को विद्युतीकरण के आच्छादित कर दिया गया है।

बैठक में उपस्थित मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अधूरे पड़े निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने दयोलीखान, चमड़खान पम्पिंग योजना, डोल पेयजल योजनाओं के बारे में अधिकारियों से अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने माल-भटयूरा मोटर मार्ग में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर भी अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विभिन्न विभागीय समीक्षा बैठको में निर्माणदायी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते है व समय-समय पर उनकी प्रगति की रिर्पोट प्राप्त की जाती है। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि ने भी अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी, लगमड़ा विक्रम बगड़वाल, सल्ट विक्रम रावत के अलावा मा0 सांसद व विधायक प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, वनाधिकारी सिविल सोयम के0एस0 बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत के अलावा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर