परमार्थ को समर्पित होता है संतों का जीवनरू अनिरूद्ध भाटी


 

देहरादून। श्रीराम कुटी मंदिर श्री छोटे हनुमान जी में ब्रह्मलीन स्वामी महावीर दास गोपाल बाबा के दसवीं वार्षिक स्मृति दिवस पर हुआ सुन्दर काण्ड व संत भण्डारे का आयोजन  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार दुर्गानगर स्थित श्री राम कुटी मंदिर श्री छोटे हनुमान जी में ब्रह्मलीन श्री 1008 स्वामी महावीरदास परमहंस गोपाल बाबा का दसवां वार्षिक स्मृति दिवस श्रद्धाजंलि समारोह के अवसर पर सुन्दर काण्ड व संत भण्डारे का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेशचन्द्र थपलियाल यवैष्णव दासद्ध के संयोजन में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में साकेतवासी गोपाल बाबा जी को संत समाज, गणमान्यजनों व श्रद्धालु भक्तजनों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि संतों का समूचा जीवन परमार्थ को समर्पित होता है। साकेतवासी स्वामी महावीरदास परमहंस गोपाल बाबा विलक्षण संत थे। वह सच्चे हनुमान भक्त व उदार संत थे। उन्होंने सदैव धर्म प्रचार व समाज कल्याण को अपना जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर दिनेशचन्द्र थपलियाल यवैष्णव दासद्ध, मास्टर गंगाराम पाल, हरीश गोयल, पुरूषोत्तम दास, परमजीत, लल्ला जी समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा