पौड़ी में गढ़क्रांति सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
पौड़ी। उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन पौड़ी द्वारा 29 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाले गढ़क्रांति सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। एसोसिएशन पिछले लंबे समय से पदोन्नति में लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। जिसके तहत रविवार को गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रांतीय के साथ ही सभी जिलों के पदाधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। साथ ही विभिन्न संगठनों को भी इस सम्मेलन से जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को पौड़ी में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ध्यानी ने बताया कि रविवार को पौड़ी में होने वाले गढ़क्रांति सम्मेलन को लेकर तैयारियां जारी हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने और इस आंदोलन को आगे भी जारी रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि बुधवार को शहर के सभी 11 वार्डों में जाकर लोगों को पदोन्नति में आरक्षण को हटाने को लेकर जागरूक किया जाएगा और इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की जाएगी। इसके लिए अधिवक्ता संघ, व्यापार संघ, नागरिक कल्याण मंच, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के साथ ही विभिन्न संघों की टीम बनाई जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और सभी जनरल व ओबीसी वर्ग के लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की जा रही है। बैठक में संघ के अध्यक्ष सोबन सिंह रावत, मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, दिवाकर धस्माना, संजय नेगी आदि शामिल थे।
/