फेरी बोट मालिकों ने की बकाया भुगतान की मांग

टिहरी। बांध प्रभावित क्षेत्रों के लिए संचालित की जा रही फेरी बोटों पुर्नावास विभाग से भुगतान होने पर बोट मालिकों और संचालकों ने रोष जताया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र लंबित भुगतान की मांग की है। जल्द भुगतान न किए जाने पर बोट संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को फेरी बोट यूनियन संरक्षक कुलदीप पंवार के नेतृत्व में बोट मालिकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन संरक्षक ने कहा बीते अप्रैल माह से पुर्नावास विभाग ने टिहरी बांध प्रभावित गांवों के लिए संचालित होने वाली बोटों का भुगतान नहीं किया है। भुगतान न होने के कारण बोट मालिक बैंकों का कर्जा, पेट्रोल पंपों को भुगतान, और संचालकों का वेतन नहीं दे पा रहें है,जिसके कारण बोट मालिक पर अत्याधिक मानसिक दबाव आ गया है। कहा भुगतान के संबंध में पुर्नावास विभाग और टीएचडीसी को कई बार लिखित एवं मौखिक रुप से अवगत करवाया गया है, बावजूद भुगतान नहीं हो पाया है। कहा 31 दिसंबर तक बकाया भुगतान नहीं होता है तो वह बोटों का संचालन बंद करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्ष हनुमंत महर, सचिव युवराज चैहान, प्रकाश कृषाली, मोहित रावत, अनिल सकलानी, नरेन्द्र रावत आदि शामिल थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा