पुलिस की तत्परताः महज 35 मिनट में दिल्ली शाहदरा की लड़की को ढूंढ निकाला


हरिद्वार। मित्र पुलिस के नाम से जानी जाने वाली उत्तराखण्ड पुलिस वाकई मित्र पुलिस है। इसका जीता जगता प्रमाण बीती रात हरिद्वार में देखने को मिला ,जब दिल्ली की एक लड़की को मात्र चंद मिनटों  में ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौप दिया। इतना ही नहीं हरिद्वार पुलिस इस पुरे घटना क्रम में हरिद्वार के एक व्यापारी की मुरीद भी हो गई। वही लड़की के माता-पिता ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।

जानकरी के अनुसार बीती रात उत्तराखण्ड पुलिस के डीजी लॉन आर्डर अशोक कुमार को दिल्ली शाहदरा से हरिद्वार आई बिटिया के परिवार वालों ने सम्पर्क किया। उनका आदेश पाते ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मात्र 35 मिनट में ही उस लड़की को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम के बाथरूम से सकुशल ढूंढ निकला। जिसकी सुचना दिल्ली शाहदरा में उसके परिजनों को दी गई ,सुचना पर पहुंचे परिजनों ने  डीजी लॉन आर्डर अशोक कुमार सहित एसएसपी ,एसपी सिटी व् सीओ सिटी सहित हरिद्वार कोतवाली धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस द्वारा बरामद लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पापा के कार्यों से व उनके व्यवहार से संतुष्ट नहीं थी इसलिए उसने यह कदम उठाया। हरिद्वार पुलिस उसको अपने साथ लाई और उसको भोजन कराकर उसके परिवार वालों का इंतजार करके रात करीब 2.20 पर उनके परिवार वाले हरिद्वार पहुंचे और उनको उनकी बिटिया को सुपुर्द कर दिया।

इस पुरे घटना क्रम में एक सबसे मजेदार बात यह हुई कि हरिद्वार पुलिस व्यापारी नेता संजीव नैयर की मुरीद हो गई। हुआ यह कि जिस वक्त पुलिस को लड़की मिली काफी रात हो चुकी थी और ठण्ड के कारण आजकल हरिद्वार के सभी ढाबे रेस्टोरेंट समय से (रात 11 बजे तक )बंद हो जा रहे है। समस्या थी कि भूखी लड़की को आखिर पुलिस खाना कहा से खिलाये। उस वक्त एक मसीहा के रूप में व्यापारी नेता संजीव नैयर ने अपना रेस्टोरेन्ट खुलवा कर उस दिल्ली की लड़की को खाना उपलब्ध कराया। जिसके कारण ना सिर्फ एसएसपी हरिद्वार बल्कि सीओ सिटी अभय सिंह सहित कोतवाली पुलिस संजीव नैयर की मुरीद हो गई। इस पुरे घटनाक्रम में सीओ सिटी अभय सिंह की सक्रियता और हरिद्वार कोतवाली की सब  इंस्पेक्टर लक्ष्मी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ इस काम को अंजाम दिया।

-----------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर