पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे, जेल भेजा

देहरादून। नेहरू कालोनी और राजपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की खेप लेकर डिलीवरी करने के लिए दून पहुंचे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने हेरोइन और स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

 पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी बाईपास चैकी के समीप एक संदिग्ध युवक खड़ा है। सूचना पर नेहरू कालोनी थाने के एसओ दिलबर सिंह नेगी, चैकी प्रभारी आशीष रावत ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली। युवक के पास से पुलिस ने आठ ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नाम विपुल डोभाल पुत्र स्वर्गीय प्रफुल्ल डोभाल निवासी डांडी मथुरावाला बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, राजपुर थाने के एसओ अशोक राठौड़ ने बताया कि विगत दिनों से पुलिस को सूचना मिली रही थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में उत्तरकाशी से चरस लाकर देहरादून में बेच रहा है। सूचना मिली कि आरोपी उत्तरकाशी से बस से देहरादून आ रहा है। पुलिस टीम ने आईटी पार्क के पिछले गेट के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सवा किलो चरस, तराजू और स्कूटर बरामद किया है। युवक ने नाम कीर्ति सिंह नाथ पुत्र स्व. चैत सिंह नाथ निवासी ग्राम भडकोट पोस्ट सटियाली धार जिला उत्तरकाशी हाल पता डाकपट्टी राजपुर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्टके तहत मुकदमा दर्जकिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर