रैन बसेरा का निरीक्षण किया



विकासनगर। हरबर्टपुर नगरपालिका के भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने क्षेत्र में बढ़ रही ठंड को देखते हुए नगरपालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया। अग्रवाल को रैन बसेरा में मरा हुआ कुत्ता पड़ा मिला। जिससे सभासद का पारा हाई हो गया।

भाजपा सभासद विपुल अग्रवाल ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में रैन बसेरा के नाम पर तमाशा किया जा रहा है। रैन बसेरा के नाम पर सिपर्फ सरकारी खानापूर्ति की जा रही है। वहां ना तो बिजली की व्यवस्था है ना ही बिस्तरों की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रैन बसेरा में बाहर या अंदर अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है और रैन बसेरा के अन्दर कुत्ता मरा पड़ा था जो नगरपालिका की नाकामी को बयां करने के लिए कापफी है। उन्होंने कहा कि इसमें जिलाधिकारी को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।


 

 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा